
Moradabad Airport
Moradabad Airport News on Raksha Bandhan: रक्षाबंधन से पहले शनिवार को मुरादाबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट लखनऊ के रवाना हुई तो सीटें लगभग फुल रहीं। फ्लाई बिग के रिकॉर्ड के मुताबिक 17 यात्रियों ने सफर किया, सिर्फ दो सीटों पर बुकिंग नहीं हो पाई। हवाई सेवा शुरू होने के बाद से लगातार यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
रक्षाबंधन के बाद मंगलवार 20 अगस्त को यात्रियों की बुकिंग नहीं मिली। इसके अलावा विमान की कमी होने के कारण फ्लाई बिग ने 20 तारीख की उड़ान रद्द रखी है। वहीं 22 व 24 अगस्त को सीटें लगभग फुल हैं।
फ्लाई बिग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 22 अगस्त को लखनऊ की बुकिंग के लिए सिर्फ एक सीट खाली है। इसका बेस फेयर 1999 रुपये है, जबकि 24 अगस्त को भी सिर्फ एक सीट खाली है लेकिन उसका बेस फेयर 2999 रुपये प्रदर्शित हो रहा है।
विभागीय जानकारों का कहना है कि यात्री जितनी जल्दी बुकिंग कराते हैं, उतना ही कम किराया चुकाना पड़ता है। शुरुआती फेयर 999 रुपये है, जो कर सहित 1348 रुपये हो जाता है। फ्लाई बिग की वेबसाइट पर 27 अगस्त को लखनऊ की फ्लाइट में सिर्फ दो सीटें रिक्त प्रदर्शित हो रही हैं।
एक सीट का किराया 1999 रुपये है, जबकि 29 अगस्त की भी दो सीटें खाली हैं, प्रत्येक का किराया 1399 रुपये प्रदर्शित हो रहा है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि किराये को लेकर कंपनी ने फेयर चार्ट बना रखा है। उड़ान के संबंध में उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को छोड़कर आगे के दिनों में मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को फ्लाइट उपलब्ध हैं।
Published on:
18 Aug 2024 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
