Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) में एक मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। उसका शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Moradabad News Today: मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) में वाराणसी के मेडिकल स्टूडेंट अतुल तिवारी ने बॉयज हॉस्टल के अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) के हॉस्टल के कमरे में बैचलर इन रेडियो टेक्नोलॉजी के प्रथम वर्ष के छात्र अतुल तिवारी (20) ने डाटा केबिल को फंदा बनाकर पंखे से झूल कर सुसाइड कर लिया। साथी स्टूडेंट्स कमरे में पहुंचे तो इसकी जानकारी हो पाई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए है। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि छात्र ने सुसाइड क्यों किया।