Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में सरेआम बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दुकान से नोटों के हर लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार लुटेरे मौके से फरार हो गए। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया।
Moradabad News Today: मुरादाबाद शहर के बुध बाजार में दिन दहाड़े दो बाइक सवार बदमाश खुलेआम नोटों का हार लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी ली। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
बाइक सवार लुटेरों ने चौकी से मात्र 150 मीटर की दूरी पर इस लूट को अंजाम दिया है। घटना के बाद से व्यापारियों में भारी आक्रोश है। बता दें कि दुकान के बाहर टंगे दस हजार रुपये के नए नोटों के हार को लूट कर बाइक पर दो लुटेरे फरार हो गए। घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है।
नोटों के हार को लूट कर बाइक पर भाग रहे लुटेरों का दुकानदार ने पीछा भी किया, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार थे और वह भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुट गई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।