मुरादाबाद

रामपुर से लेकर बिजनौर तक मॉनसून का रौद्र रूप, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

UP Monsoon News: यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। रामपुर, बिजनौर, संभल, अमरोहा और मुरादाबाद में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

2 min read
रामपुर से लेकर बिजनौर तक मॉनसून का रौद्र रूप | Image Source - Social Media

Monsoon fierce form from Rampur to Bijnor: उत्तर प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। एक तरफ जहां इससे भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में भारी तबाही का खतरा भी मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे तक के लिए चेतावनी जारी की है।

दक्षिणी यूपी पर सबसे बड़ा खतरा

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार 2 जुलाई को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। रामपुर, बिजनौर, संभल, अमरोहा और मुरादाबाद में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में रहें अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, चंदौली, संतरविदास नगर, बरेली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, जालौन और हमीरपुर जैसे जिलों में भी भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

द्रोणिका और निम्नदाब क्षेत्र का असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में मॉनसून की द्रोणिका (ट्रफ लाइन) श्रीगंगानगर, रोहतक, कानपुर, वाराणसी और दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है। झारखंड के पास बने निम्नदाब क्षेत्र के कारण यह और अधिक सक्रिय हो गई है। यह स्थिति दक्षिणी यूपी में भारी वर्षा की संभावना को और बढ़ा रही है।

उत्तर और दक्षिण यूपी में बारिश की तीव्रता में अंतर

हालांकि, अगले 24 घंटों में यह निम्नदाब क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा, जिससे उत्तरी उत्तर प्रदेश में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है। लेकिन दक्षिणी हिस्सों में बारिश का दौर और तेज हो सकता है।

भारी बारिश से जुड़ी चेतावनियां

भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव, सड़कें फिसलन भरी होने और यातायात में बाधा की आशंका है। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

नागरिकों और प्रशासन के लिए अपील

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान सतर्कता बरतें। बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें। वहीं, स्थानीय प्रशासन को भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

Also Read
View All

अगली खबर