मुरादाबाद

मुरादाबाद डीएम ने सरकारी ऑफिस का सच जानने के लिए भेजे अधिकारी, काम करते मिले प्राइवेट कर्मचारी

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में अफसरों की टीम ने अलग-अलग कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अगवानपुर कार्यालय में लेखराज सिंह एवं तहसील सदर मुरादाबाद में जरीफ अहमद प्राइवेट व्यक्ति कार्य करते हुए पाए गए। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेकर विभागाध्यक्ष से जवाब तलब किया है।

less than 1 minute read
Moradabad News Live

Moradabad News Live: मुरादाबाद डीएम अनुज सिंह ने सरकारी कार्यालयों का सच जानने के लिए अधिकारियों की टीम को अचानक निरीक्षण के लिए भेज। अफसरों की टीम ने अलग-अलग कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अगवानपुर कार्यालय में लेखराज सिंह एवं तहसील सदर मुरादाबाद में जरीफ अहमद प्राइवेट व्यक्ति कार्य करते हुए पाए गए। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेकर विभागाध्यक्ष से जवाब तलब किया है।

निरीक्षण के दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में अजय तिवारी, क्षेत्रीय निरीक्षक तकनीकी अनुपस्थित मिले। वहीं वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, मुरादाबाद कार्यालय में वित्त एवं लेखाधिकारी अनुपस्थित मिलीं। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम व द्वितीय कार्यालय में राशि औलक, असिस्टेंट अकाउंटेंट, पवन कुमार कार्यकारी सहायक, मनोज ,कार्यकारी सहायक, चंद्रशेखर भटनागर, कार्यकारी सहायक, अंकुर शर्मा भी गैर हाजिर मिले।

इधर कार्यकारी सहायक, विकास यादव, कार्यकारी सहायक, हरीश कुमार तकनीशियन ग्रेड-2, गुलशन प्रकाश, कार्यकारी सहायक, गार्गी सहाय, कार्यकारी सहायक एवं अन्य सात कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अजीजुर्ररहीम, जिला एपिडेमियोलोजिस्ट, सचिन कुमार, डेटा-कम अकांउट असिस्टेंट, अरशद कमाल, विनीत कुमार, मीनाक्षी शर्मा, मुनीशफल, करन सिंह, हरप्रकाश एवं अन्य छह कर्मचारी अनुपस्थित मिले। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को अनुपस्थित कर्मचारी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अनुपस्थित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Published on:
02 Aug 2024 07:40 am
Also Read
View All

अगली खबर