मुरादाबाद

‘बहुत हीरो बनते हो, जान से मार देंगे’, आईएएस को धमकी

Moradabad Crime News: यूपी के मुरादाबाद में तीन युवकों ने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी गेट पर पहुंचकर धमकी देते हुए घुसने की कोशिश..

2 min read
Moradabad: नगर आयुक्त को जान से मारने की धमकी..

मुरादाबाद शहर में शनिवार रात सनसनीखेज मामला सामने आया, जब तीन युवकों ने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के आवास पर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी। युवकों ने गेट पर मौजूद कर्मचारियों से कहा, “आज नगर आयुक्त को देखना है, बहुत हीरो बनता है, आज उसे जान से मार देंगे।”

कर्मचारियों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की, मौके से भागे आरोपी

धमकी मिलने पर कर्मचारियों ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए युवकों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से भाग निकले। इस दौरान उनके दो कागज गिर गए, जिनमें आधार कार्ड और फोटो मौजूद थे। आधार कार्ड से एक की पहचान अहमद रजा निवासी गुमसानी, संभल और दूसरे की पहचान मोईन निवासी अशोक नगर, कंजरी सराय, कोतवाली मुरादाबाद के रूप में हुई।

पीलीकोठी चौराहे से बाइक से आए थे युवक

रात करीब 10:15 बजे तीन युवक बाइक से पीलीकोठी चौराहे पहुंचे। बाइक अन्य स्थान पर खड़ी कर वे नगर आयुक्त आवास पर पहुंचे। लेकिन पहले से सतर्क होमगार्डों और कर्मचारियों ने तीनों को धर दबोचा और पुलिस को सूचना दी।

तीनों को पुलिस के हवाले किया गया, अहमद रजा सहित दो किशोर शामिल

कर्मचारियों ने तीनों युवकों को सिविल लाइंस पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इनमें अहमद रजा के साथ दो किशोर भी शामिल थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया और तीनों को हिरासत में ले लिया।

बंद कमरे में एसपी सिटी ने की घंटों पूछताछ

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता थाने पहुंचे। नगर आयुक्त के अर्दली रवि और होमगार्डों से बंद कमरे में पूछताछ की गई। दो घंटे तक चली पूछताछ के बाद नगर निगम के अधिकारी थाने से रवाना हो गए।

किशोरों को परिजनों के हवाले किया, अहमद रजा को नोटिस देकर छोड़ा गया

शाम को पुलिस ने दो किशोरों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जबकि अहमद रजा को नोटिस देकर छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि धमकी देने की धारा में सात साल से कम की सजा है, इसलिए गिरफ्तारी जरूरी नहीं है। साथ ही सभी को चेताया गया कि आवश्यकता पड़ने पर दोबारा बुलाया जाएगा।

अब तक मोबाइल बरामद नहीं, नशे की पुष्टि नहीं – पुलिस

एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और तथ्यों को इकट्ठा किया जा रहा है। सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि अब तक मोबाइल बरामद नहीं हो पाया है। नगर आयुक्त का कहना है कि युवक नशेड़ी प्रतीत हो रहे थे, लेकिन पुलिस को नशे की कोई पुष्टि नहीं मिली है।

कर्मचारी संघ ने की घटना की निंदा, मंडलायुक्त को भेजा पत्र

नगर आयुक्त को मिली धमकी की निगम कर्मचारी संघ ने कड़ी निंदा की है। संघ के अध्यक्ष मो. सुबहान ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि शहर में नशेड़ियों का एक सक्रिय गिरोह काम कर रहा है, जो स्मार्ट सिटी की लाइटें, नलकूप और पार्कों को नुकसान पहुंचा रहा है और अब अधिकारियों को भी धमका रहा है।

सफाई मजदूर संघ ने भी की कार्रवाई की मांग

स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष नीरज पाराशर ने भी मंडलायुक्त को पत्र भेजा है, जिसमें नशेड़ी गिरोह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि प्रशासनिक अमले की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Also Read
View All

अगली खबर