मुरादाबाद

छात्राओं के साथ हाईवे पर छेड़खानी और फायरिंग, हमले में बाल-बाल बचीं छात्राएं, चार आरोपी गिरफ्तार

Moradabad Crime News: मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर नानपुर पुलिया के पास नर्सिंग छात्राओं के साथ छेड़खानी और फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

2 min read
छात्राओं के साथ हाईवे पर छेड़खानी और फायरिंग | Image Source - Social Media 'X'

Nursing students harassment firing arrest in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के नानपुर पुलिया के पास नर्सिंग छात्राओं के साथ सड़क किनारे छेड़खानी और फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। यह घटना 8 सितंबर को मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हुई थी।

ये भी पढ़ें

बिजनौर महिला थाने में दारोगा की रहस्यमयी मौत, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, हर पहलू पर जांच जारी

बाइक सवार युवकों ने छात्राओं के साथ की धक्का-मुक्की

जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर नानपुर पुल के पास नर्सिंग की दो छात्राएं अपने भाइयों के साथ घर लौट रही थीं। तभी बाइक सवार चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर फायरिंग कर दी।

आरोपियों के पास से बरामद हुआ तमंचा

इंस्पेक्टर वीरेंद्र तोमर ने बताया कि कुंदरकी के हुसैनपुर हमीर गांव निवासी विपिन, विकास, विक्की और छिरावली गांव निवासी पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी विक्की के कब्जे से एक तमंचा बरामद हुआ और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।

छात्राओं और उनके परिवार की बयानबाजी

भादनगर थानाक्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया कि उसकी बेटी अपने दो भाइयों और पड़ोसी युवती के साथ मुरादाबाद में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। 8 सितंबर को सभी अपनी नानी के घर चंदौसी में गणेश चौथ का मेला देखने गए थे। गलती से चारों अपनी बाइक और स्कूटी से नानपुर पुल से बरेली हाईवे पर चले गए, जहां किनारे खड़े चार युवकों ने उन्हें रोक लिया और बाइक की चाबी भी नीचे फेंक दी।

धमकी देकर फरार हो गए आरोपियों

पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्राओं से छेड़खानी के बाद धमकी देते हुए वहां से भाग गए। घटना में छात्राएं बाल-बाल बचीं। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया।

Also Read
View All
पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

मुरादाबाद में एटीएम लूट गैंग का पर्दाफाश: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, रिटायर्ड फौजी सहित 5 अरेस्ट

UP Weather: यूपी में कड़ाके की ठंड! पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन; जानें अगले 48 घंटे का पूरा मौसम अपडेट

सीने में मारी गोली, पत्थर से सिर कूचा! मुरादाबाद में युवक की निर्मम हत्या; मां बस पर चढ़कर फूट-फूटकर रोई

अगली खबर