मुरादाबाद

यूपी के इस जिले में श्मशान में एक साथ जलाई गईं 6 चिताएं, रोते-रोते बेसुध हुए परिजन, फूट-फूटकर रोया पूरा गांव

Dehradun Cloudburst: देहरादून में बादल फटने की त्रासदी ने यूपी के मुरादाबाद के मुंडिया जैन गांव से छह लोगों की जिंदगी छीन ली। दंपती, बहू समेत छह की चिताएं एक साथ जलीं तो गांव मातम में डूब गया।

2 min read
एक साथ जलाई गईं 6 चिताएं | AI Generated Image

Dehradun Cloudburst News: बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिस प्रशासन के अधिकारी छह मजदूरों के शव लेकर मुरादाबाद जिले के मुंडिया जैन गांव पहुंचे। शवों के गांव में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। हरचरन, उनकी पत्नी सोनवती और बहू रीना के शव घर के आंगन में एक साथ रखे गए थे। शवों के चारों ओर बैठी महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था, जिनकी चीखें सुनकर पूरा गांव सन्नाटे में डूब गया।

ये भी पढ़ें

पहले कराया दुष्कर्म का केस, पांच दिन बाद पति को छोड़ रचाई शादी; भतीजे की हुई चाची, एक माह पहले बन चुकी है मां

श्मशान में लगी छह चिताएं, आंखें हुईं नम

सुबह करीब 10 बजे मुंडिया जैन गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हुई। भारी बारिश के बावजूद भीड़ कम नहीं हुई और हजारों की संख्या में लोग श्मशान घाट पहुंचे। दंपती, बहू समेत छह लोगों की चिताएं जब एक साथ जलाई गईं तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। बारिश की बूंदें मानो शोक-संवेदना में शामिल हो गईं।

बादल फटने ने छीनी छह जिंदगियां

मंगलवार सुबह देहरादून की आसन नदी में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई थी। उस वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 14 मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें मुंडिया जैन गांव के हरचरन, मदन, नरेश, सोमवती, रीना और किरन की मौत हो गई, जबकि राजकुमार, होराम और संदरी अभी तक लापता हैं। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन अब भी लापता लोगों की सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं।

अंतिम यात्रा के दौरान पूरा गांव टूटा आंसुओं में

हरचरन के घर से एक साथ उठीं तीन अर्थियां - हरचरन, सोनवती और रीना की। यह दृश्य देख हर कोई फफक पड़ा। ग्रामीण मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते रहे। जब तक छह शव श्मशान घाट नहीं पहुंचे, तब तक गांव के लोग परिजनों का सहारा बने रहे। अंतिम यात्रा में पूरे इलाके से भीड़ उमड़ी और माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया।

घायल मजदूर अमरपाल अस्पताल में भर्ती

बाढ़ की इस त्रासदी में गांव का मजदूर अमरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे परिजन देहरादून से गांव लेकर आए। यहां से प्रशासन की मदद से उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमओ और डिप्टी सीएमओ ने खुद अस्पताल पहुंचकर उसका हालचाल जाना। हादसे में बचे मजदूरों में अमरपाल और अमन शामिल हैं, जिन्होंने किसी तरह पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचाई।

Also Read
View All
पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

मुरादाबाद में एटीएम लूट गैंग का पर्दाफाश: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, रिटायर्ड फौजी सहित 5 अरेस्ट

UP Weather: यूपी में कड़ाके की ठंड! पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन; जानें अगले 48 घंटे का पूरा मौसम अपडेट

सीने में मारी गोली, पत्थर से सिर कूचा! मुरादाबाद में युवक की निर्मम हत्या; मां बस पर चढ़कर फूट-फूटकर रोई

अगली खबर