Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में शब-ए-बारात पर गुरुवार को दोपहर 2.00 बजे से शुक्रवार भोर 4.00 बजे तक शहर मे भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
Moradabad News Today: मुरादाबाद शहर में ट्रैफिक पुलिस ने शब-ए-बारात पर्व के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। गुरुवार से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित है। रोडवेज और निजी बसें अस्थाई बस स्टैंड से संचालित होंगी।
दिल्ली, रामपुर, सम्भल, चंदौसी की तरफ से आने वाली रोडवेज-प्राइवेट की बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर और अस्थायी बस स्टैंड नया मुरादाबाद एमडीए आफिस के सामने बनाये गये अस्थायी बस स्टैण्ड से किया जायेगा। शहर में रामपुर तथा दिल्ली की ओर से आने जाने वाली बसें शहर क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। सभी बसें ट्रांसपोर्ट नगर अस्थायी बस स्टैंड से संचालित होंगी। रामपुर व काशीपुर की तरफ को जाने वाले छोटे / चार पहिया वाहन हनुमानमूर्ति से पंडित नगला, आजाद नगर, गागन पुल से होते हुए हाईवे पर चढ़कर अपने गंतव्य स्थान को जाएगा।
काशीपुर और रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो बिजनौर व हरिद्वार की तरफ जाना चाहते हैं और जो अब तक की व्यवस्था के अनुसार हनुमान मूर्ति, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक होते हए निकलते थे, वे सभी भारी, व्यावसायिक, छोटे वाहन हाईवे से गुजरते हुआ टीएमयू अण्डर पास होते हुए हकीमपुर चौकी, शेरुआ चौराहा होते हुए बिजनौर और हरिद्वार की ओर जाएगा।