मुरादाबाद

Moradabad News: झाड़-फूंक के बहाने युवती से अश्लील हरकतें, मौलाना की पंचायत में चप्पलों से पिटाई

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में झाड़फूंक कराने गई एक युवती के साथ मौलाना ने छेड़खानी कर दी। लड़की की मां को जब इसकी जानकारी हुई तो सबके सामने ही चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया।

2 min read
Moradabad News Today

Moradabad News Today: मुरादाबाद में एक मौलाना को युवती के साथ अश्लीलता करना भारी पड़ गया। एक महिला अपनी बेटी को झाड़फूंक कराने के लिए मौलाना के पास ले गई। यहां मौलाना ने युवती को कमरे में ले जाकर उसके साथ अश्लीलता की। मां ने जब दरवाजा खुलवाया तो बेटी बेहोश मिली। इसके बाद मां का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और सबके सामने ही मौलाना की चप्पलों से पिटाई कर दी।

मुरादाबाद जिले के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले में मौलाना बच्चों को दीनी तालीम देता है। बताया गया कि वह झाड़फूंक का भी काम करता है। मौलाना के घर के पास रहने वाले युवती कुछ समय से बीमार चल रही थी। उस युवती की बीमारी का इलाज कराने के लिए मां ने मौलाना से संपर्क किया था। आरोप है कि झाड़फूंक कर प्रेमबाधा दूर करने के बहाने मौलाना युवती को कमरे में लेजाकर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता कर दिया।

जब मौलाना काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो युवती की मां को शक हुआ और वह कमरे में घस गई। महिला के अनुसार जब वह कमरे में गई तो बेटी बदहवास थी। जिसके बाद महिला ने हंगामा कर दिया। बाद में महिला ने मौलाना के रिश्तेदार और भाईयों को वहां बुलवाया।

महिला के परिजन और रिश्तेदार भी पहुंच गए। इस दोरान कमरे में ही पंचायत होने लगी। महिला मौलाना को सजा देने की मांग करने लगी। जबकि लोग उस मामले को निपटाने का प्रयास करते रहे। इसी बीच महिला ने अपनी चप्पल उतारी और मौलाना पर एक के बाद एक कई चप्पल बरसा कर उसकी पिटाई कर दी।

रविवार को वह वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रही। सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों ने मारपीट के बाद समझौता कर लिया। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत आती है तो जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

मुरादाबाद में एटीएम लूट गैंग का पर्दाफाश: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, रिटायर्ड फौजी सहित 5 अरेस्ट

UP Weather: यूपी में कड़ाके की ठंड! पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन; जानें अगले 48 घंटे का पूरा मौसम अपडेट

सीने में मारी गोली, पत्थर से सिर कूचा! मुरादाबाद में युवक की निर्मम हत्या; मां बस पर चढ़कर फूट-फूटकर रोई

अगली खबर