मुरादाबाद

मदरसे में मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, 13 साल की छात्रा का 8वीं कक्षा में प्रवेश के लिए रखी शर्त

Crime News: 13 साल की बच्ची के परिजनों से ‘वर्जिनिटी टेस्ट रिपोर्ट’ मांगी गई। मदरसा प्रबंधन द्वारा इस मांग पर आपत्ति जताने पर बच्ची के परिजनों को अपमानित किया गया।

less than 1 minute read
एडमिशन से पहले ‘वर्जिनिटी टेस्ट रिपोर्ट’ दिखाओ। फोटो सोर्स-Ai

Crime News: यूपी के मुरादाबाद जिले में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां, पाकबड़ा थाना इलाके के जामिया असानुल बनात गर्ल्स कॉलेज (मदरसा) पर 13 साल की छात्रा के परिजनों से उसकी ‘वर्जिनिटी टेस्ट रिपोर्ट’ जमा करने की मांग करने का आरोप है। परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें मदरसा परिसर से बाहर निकाल दिया गया। साथ ही उनसे अभद्र व्यवहार भी किया गया।

ये भी पढ़ें

लोहे की भारी भरकम रॉड और लाठियों से हमला; इस वजह से दो पक्ष आमने-सामने, 7 घायल

SSP को दी गई लिखित शिकायत

बच्ची के पिता मोहम्मद यूसुफ ने मामले को लेकर SSP मुरादाबाद से लिखित शिकायत की है। शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मर्यादा का अपमान किया गया। यूसुफ ने पुलिस को वह ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) फॉर्म भी दिखाया, जिसमें मेडिकल रिपोर्ट लाने की बात लिखी हुई है।

बच्ची के परिजनों को किया गया अपमानित

मदरसा प्रबंधन द्वारा इस मांग पर आपत्ति जताने पर बच्ची के परिजनों को अपमानित किया गया। खबर फैलने के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। समाज के लोगों का कहना है कि ऐसी मांग अवैध है और नाबालिग छात्रा की गरिमा और अधिकारों का उल्लंघन है।

मामले में SP सिटी कुमार रणविजय सिंह ने क्या कहा?

पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। SP सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि किसी भी शैक्षणिक संस्था को इस तरह के मेडिकल सर्टिफिकेट की मांग करने का अधिकार नहीं है। जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।पीड़ित परिवार का कहना है कि इस घटना से बच्ची मानसिक रूप से आहत हुई है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिससे भविष्य में अन्य छात्राओं के साथ इस तरह का व्यवहार ना हो।

ये भी पढ़ें

धें….चांटे ही चांटे….; एक बार फिर बदनाम हुई खाकी; कारोबारी के ड्राइवर को जमकर पीटा

Also Read
View All
ओपी राजभर ने खड़ी की अपनी राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना, नीली वर्दी से लेकर रैंक-सिस्टम तक, राजनीतिक गलियारों में हलचल

यूपी में मौत वाला ढाबा: नशीला खाना खिलाकर ड्राइवरों को लूटा, एक की गई जान; वेटर की खौफनाक साजिश

सॉरी बोल… नहीं तो जान जाएगी: मुरादाबाद में दोस्तों की हैवानियत, 21 वर्षीय प्रिंस को पीटा, सीने पर सटाकर मार दी गोली

पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

अगली खबर