Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में रामगंगा पुल बंद होने से तीन दिन में यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। एसएसपी ने हालात का जायजा लेकर पुलिस को यातायात सुचारु करने के निर्देश दिए।
Moradabad News: रामगंगा नदी पर बने पुल के बंद होने का रामपुर और काशीपुर के करीब पचास गांवों पर असर पड़ा है। करीब दो लाख से ज्यादा आबादी के लिए आवाजाही मुसीबत बनी हुई है। गांव से रामगंगा पुल तक किसी वाहन व पुल को पैदल पाकर दूसरे छोर पर अन्य वाहनों से शहर में जाना पड़ रहा है। इनमें गांव से शहर आने वाले बच्चे, दिहाड़ी मजदूर, अन्य कामगारों के अलावा बुजुर्ग व बीमार लोगों के लिए पुल बंद होने तमाम मुश्किलें हो रही हैं।
रामगंगा पुल बंद होने से मुरादाबाद शहर में चरमराई यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए इंतजाम भी धड़ाम हो गए। सुबह से लेकर रात तक शहर में जगह-जगह भीषण जाम लगता रहा और लोग परेशान होते रहे। कहीं स्कूली वाहन फंस गए तो कहीं एंबुलेंस। पुलिसकर्मी चौराहों पर यातायात चालू कराने में जुटे रहे लेकिन वाहनों का दबाव इतना ज्यादा था कि वह भी बेबस नजर आए।
रामपुर, बाजपुर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर, भगतपुर की ओर से आने वाले दोपहिया, चार पहिया वाहन काशीपुर तिराहे से होते हुए ताजपुर मार्ग से जामा मस्जिद पुल से आने शुरू हो गए। धीरे-धीरे वाहनों का दबाव बढ़ा और जगह-जगह जाम लगना शुरू हो गया। जामा मस्जिद चौराहे से लेकर डबल फाटक तक भीषण जाम लग गया। पुलिस ने जामा मस्जिद पुल पर रस्सी डालकर वाहनों को रोक दिया और जामा मस्जिद चौराहे से लेकर डबल फाटक तक वाहनों का संचालन शुरू किया गया।