
UP Weather: यूपी में मौसम लेगा करवट..
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को मौसम बदला-बदला सा रहा। एक तरफ तेज धूप तो दूसरी तरफ ठंडी हवाएं पहाड़ों के मौसम का एहसास कराती रहीं। शुक्रवार को दिन भर चली तेज रफ्तार उत्तरी पछुआ हवाओं के असर से धूप की तपिश कम महसूस हुई।
मौसम विभाग की मानें तो मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बिजनौर, पीलीभीत, सहारनपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन ये पूर्वानुमान एकदम सटीक नहीं रहा है। 8 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश से न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कमी दर्ज की जाएगी। यूपी में अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि 10 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम प्रदेश को प्रभावित करेगा। कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक होली से पहले हल्की सर्दी लौटने की उम्मीद है।
Published on:
07 Feb 2025 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
