मुरादाबाद

UP News: मुरादाबाद में कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन, आपत्तिजनक टिप्पणी पर राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग

UP News Today: यूपी के मुरादाबाद में सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सांसद ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर किसानों का अपमान किया है।

less than 1 minute read
Bollywood Actress Kangana Ranaut

UP News In Hindi: किसान कांग्रेस के नेताओं ने अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ शनिवार को मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कंगना ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर किसानों का अपमान किया है।

कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति से कंगना रनौत की संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की। इसके बाद अपर आयुक्त सर्वेश गुप्ता को ज्ञापन दिया। प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव चौधरी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एक साक्षात्कार में किसान आंदोलन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। आंदोलन करने वाले देश के अन्नदाताओं को बलात्कारी, खालिस्तानी कहकर अपमानित किया।

इस मामले में मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फसलों के लिए एमएसपी गारंटी कानून जल्द बनाया जाना चाहिए। अग्निवीर योजना पर रोक लगाई जाए और किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान शीघ्र दिया जाए। फसलों का मुआवजा भी शीघ्र दिया जाए।

Also Read
View All

अगली खबर