मुरादाबाद

UP Rains: यूपी के मुरादाबाद, रामपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेगा तापमान बढ़ेगी ठंड

UP Rains Alert: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर सहित कई जिलों में बारिश का अनुमान है। इस दौरान कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है।

less than 1 minute read
UP Rains: यूपी के मुरादाबाद, रामपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश..

UP Rains Today: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड में कमी आती जा रही है। इसके पीछे तापमान में बढ़ोतरी को माना जा रहा है। मुरादाबाद, अमरोहा, हरदोई, संभल, कानपुर शहर, इटावा रामपुर, बिजनौर और वाराणसी समेत अधिकतर जिलों में तापमान 20℃ के पार पहुंच गया है। साथ ही रात के समय में शरीर कंपाने वाली ठंड नहीं पड़ रही, लेकिन घने कोहरा का सिलसिला अभी जारी है।

घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 25 जनवरी को यूपी में घने कोहरे का असर दिखाई देगा। शनिवार को मुरादाबाद, बहराइच, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिले में घने कोहरे की मार पड़ेगी।
इनके अलावा श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, आबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, बलरामपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी सुल्तानपुर, अयोध्या, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, संभल, बदायूं में घना कोहरे की संभावना है।

यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन में यूपी के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी आ सकती है। यानी की सोमवार से यूपी में फिर ठंड की शुरुआत होगी। ठंड से मिली राहत के बाद अब यूपी में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

Also Read
View All

अगली खबर