मुरादाबाद

Moradabad News: सचिवालय अफसर बनकर ठगी! मुरादाबाद में युवक से नौकरी के नाम पर दो लाख हड़पे, FIR दर्ज

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक ने सचिवालय अधिकारी बनकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपये ठग लिए। रकम लौटाने के बजाय आरोपी ने पीड़ित को धमकी दी। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
केसीसी लोन में 34 लाख की धोखाधड़ी, आदिवासी किसान भुवन सिंह कंवर हुए शिकार, जानें पूरी खबर...(photo-patrika)

Secretariat job scam two lakh fraud case fir in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को सचिवालय का अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने का झांसा दिया और दो लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित को न तो नौकरी मिली और न ही रकम वापस की गई, बल्कि पैसे मांगने पर आरोपी ने धमकी दी।

ये भी पढ़ें

Bharatpur News: 26 साल बाद मिला परिवार, भर आईं सबकी आंखें, कारगिल युद्ध के दौरान हुआ था बिछड़ाव

प्रीत विहार के रिंकू बने शिकार

मामला थाना मझोला क्षेत्र के प्रीत विहार निवासी रिंकू से जुड़ा है। उनकी मुलाकात मेरठ के मबाना क्षेत्र के गांव खेड़ी मनिहार निवासी शुभदीप राणा से हुई थी। शुभदीप ने खुद को लखनऊ सचिवालय में कार्यरत एक अधिकारी का बेटा बताया और सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा भरोसा दिया।

ऑनलाइन और नकद में ली गई बड़ी रकम

पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने अलग-अलग माध्यमों से 88 हजार रुपये ऑनलाइन और 12 हजार रुपये नकद मिलाकर कुल दो लाख रुपये वसूले। रकम देने के बाद भी एक साल तक नौकरी का कोई इंतजाम नहीं हुआ।

पैसे मांगने पर मिली धमकी

जब रिंकू ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार कर दिया बल्कि धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में लिखित शिकायत दी।

FIR दर्ज, जांच शुरू

प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी शुभदीप राणा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब ठगी में इस्तेमाल तरीकों और रकम की ट्रांजेक्शन डिटेल्स की पड़ताल कर रही है।

Also Read
View All

अगली खबर