मुरादाबाद

Moradabad Exit Polls: मुरादाबाद में सपा ने कहा- एग्जिट पोल से उलट होंगे नतीजे, भाजपा नेता बोले- पूरा होगा 400 पार का नारा

Moradabad News: मुरादाबाद में सपा के जिलाध्यक्ष का कहना है कि सरकारी प्रभाव में भाजपा के नारे को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं।

less than 1 minute read
Moradabad Exit Polls

Moradabad Exit Polls: एग्जिट पोल के रुझानों को लेकर भाजपा और सपा ने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने कहा है कि उसे एग्जिट पोल के रूझानों से भी अधिक सीटें मिलेंगी। वहीं समाजवादी पार्टी ने इन रूझानों पर नाराजगी जाहिर की है। सपा का कहना है कि एग्जिट पोल के रूझान सरकार के दबाव में उसका माहौल बनाने की कोशिश है।

मुरादाबाद में सपा के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव का कहना है कि सरकारी प्रभाव में भाजपा के नारे को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं। भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था और एग्जिट पोल भी वही दावा कर रहे हैं। ये सरकार के सुर में सुर मिलाने जैसा है। हकीकत इसके उलट है।

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि, इस बार इंडी गठबंधन के लिए माहौल बहुत अच्छा था। चुनाव में इंडी गठबंधन यूपी में कम से कम 40 सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद सीट पर सपा बड़ी जीत दर्ज करेगी। इसके साथ ही संभल और रामपुर में भी बड़ी जीत होगी।

Updated on:
02 Jun 2024 03:58 pm
Published on:
02 Jun 2024 03:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर