मुरादाबाद

Railway News: कांवड़ियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, इन शहरों में रहेगा स्टॉपेज, देखें लिस्ट

Moradabad News: 22 जुलाई से शुरू कांवड़ मेले के लिए भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। मुरादाबाद-लक्सर, हरिद्वार-दिल्ली समेत पांच मेला स्पेशल ट्रेन और दिल्ली-शामली और दिल्ली-सहारनपुर मेमू ट्रेनों का विस्तार होगा।

less than 1 minute read
Railway News

Railway News Today: भारतीय रेलवे ने 22 जुलाई से शुरू कांवड़ मेले के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा। मुरादाबाद-लक्सर, हरिद्वार-दिल्ली समेत पांच मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जबकि दिल्ली-शामली और दिल्ली-सहारनपुर मेमू ट्रेनों को विस्तार देते हुए हरिद्वार तक चलाने की तैयारी है। यात्री सुविधा को लेकर रेलवे ने हरिद्वार, गढ़, राजघाट और बालावाली स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्था की है। आला हजरत समेत सात जोड़ी ट्रेनों को मेला स्टेशनों का ठहराव निर्धारित किया है। आरपीएफ ने सुरक्षा और कामर्शियल विभाग ने सुविधाओं का खाका बनाया है। सड़कों के गड्ढे भी भरने शुरू कर दिये गए हैं।

सावन माह में शिव के जलाभिषेक को लेकर उमड़ने वाली कांवड़ियों को सुविधा देने को लेकर रेल संचालन के प्रस्ताव बने हैं। रेल प्रशासन का मुरादाबाद रेल मंडल में कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए पांच मेला स्पेशल, ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव है। विभाग के अनुसार मुरादाबाद-लक्सर, हरिद्वार दिल्ली, दिल्ली-योगनगरी पर ऋषिकेश, योगनगरी-लखनऊ व के योगनगरी से बरेली के लिए मेला स्पेशल चलाई जाएगी, जबकि दिल्ली- सहारनपुर मेमू (04403-04) और दिल्ली शामली (04465-66) को विस्तार देते हुए हरिद्वार तक अपनी टाइमिंग के अनुसार 22 जुलाई से चार अगस्त तक चलाने का प्रस्ताव है।

सीनियर डीसीएम, आदित्य गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेनों के अलावा दो मेमू गाड़ियों को हरिद्वार तक चलाया जाएगा। जबकि कांवड़ मेला स्टेशनों पर आधा दर्जन गाड़ियों के लिए स्टापेज निर्धारित किए हैं। प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। आरपीएफ ने सुरक्षा का खाका तैयार किया है।

रायवाला, मोतीचूर, ज्वालापुर में दो मिनट का रहेगा स्टापेज

लिंक एक्सप्रेस (14113-14), उज्जियनी (14309-10), देहरादून- इंदौर (14317-18), ओखा एक्सप्रेस (19565-66), कोच्चिविली एक्सप्रेस (22659-60), हेमकुंड (14610- 09), बरेली-दिल्ली स्पेशल (04303-04)1 हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर, बालावाली और राजघाट में विशेष व्यवस्था।

Published on:
12 Jul 2024 04:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर