मुरादाबाद

डग्गामार बसों की रेस ने बुझा दिया घर का इकलौता चिराग, बस पलटने से 10 घायल, मच गया कोहराम

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद हाईवे पर दो बसों की ओवरटेक की होड़ में एक बस पलट गई, जिससे नौवीं के छात्र की मौके पर मौत हो गई और उसकी मां समेत 10 लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
डग्गामार बसों की रेस ने बुझा दिया घर का इकलौता चिराग | Image Source - Social Media

Student dies in bus race in Moradabad: बुधवार सुबह मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाईवे पर सवारी उठाने की होड़ में दो निजी बसों के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही थी। इसी दौरान एक बस तेज रफ्तार में ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलट गई।

छात्र की मौके पर ही मौत, मां समेत 10 घायल

इस दर्दनाक हादसे में भरतावाला गांव निवासी किसान योगेंद्र सिंह के 15 वर्षीय बेटे दीपांशु की मौके पर ही मौत हो गई। दीपांशु नौवीं कक्षा का छात्र था और अपनी मां मुनेश देवी के साथ बस में सफर कर रहा था। हादसे में मुनेश देवी समेत कुल 10 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से छह को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों का हाईवे पर हंगामा

हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर दो घंटे तक जाम लगा दिया और बस चालक की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान ट्रैवल कंपनी की दो अन्य बसों को रोककर खाली कराया गया।

यातायात रहा बाधित, पुलिस ने किया शांत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बस चालकों की लापरवाही को हादसे का कारण बताया।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, चालक की तलाश जारी

दीपांशु की मौत गर्दन कटने से हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, हादसे के जिम्मेदार बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। घायलों का इलाज जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर