UP Rains Alert: मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे यूपी के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिससे यूपी के ऊपर आने के बाद इसे कमजोर पड़ रही मॉनसूनी हवा से मजबूती मिलेगी। इसके असर से बारिश होगी।
UP Rains Update Today: यूपी के कई जिलों में अगले 48 घंटे फिर झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर समेत इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है।
आज कहां-कहां हो सकती है बारिश
IMD यानी मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल समेत लखनऊ, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट. बस्ती, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या में बारिश की संभावना है। इसी के साथ आज पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी पड़ सकती है।
मॉनसून की हो रही विदाई
यूपी में मानसून का असर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन अभी भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। जिन जिलों में बाढ़ का असर था, वहां धीरे-धीरे पानी का स्तर कम हो रहा है। आज यानी 03 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।