UP Weather: मौसम विभाग ने यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर और रामपुर जिलों में आज कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है।
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे दबाव की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा सर्द हवाएं और कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर और रामपुर जिलों में आज कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है।
22 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में सुबह हल्का और मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 23, 24 और 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है, लेकिन कई जगहों पर बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर और रामपुर जिलों में ठंड से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी के साथ मौसम विभाग ने बारिश के भी आसार जताए हैं।