Moradabad News: मुरादाबाद में शनिवार को रात करीब 9:30 बजे अचानक जिला अस्पताल की बिजली गुल हो जाने से मरीज परेशान हो गए। पूरे अस्पताल में एकदम अंधेरा छा गया।
Moradabad News In Hindi: मुरादाबाद में शनिवार रात जिला अस्पताल की बिजली गुल हो गई। इस दौरान मरीजों और उनके तीमारदारों में खलबली मची रही। तीमारदारों और ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने किसी तरह मोबाइल टॉर्च का इस्तेमाल कर 15 मिनट तक हालात संभाले। सबसे ज्यादा खराब स्थिति इमरजेंसी वार्ड की थी, जहां कई मरीज नाजुक हालत में भर्ती थे।
ये घटना शनिवार को रात करीब 9:30 बजे की है। यहां अचानक बिजली गुल हो जाने से मरीज परेशान हो गए। पूरे अस्पताल में एकदम अंधेरा छा गया। मरीजों के तीमारदारों और स्टाफ को कुछ देर तक समझ नहीं आया कि वो क्या करें। इसके बाद टॉर्च की रोशनी में ही मरीजों का इलाज जारी रखा गया।
सबसे ज्यादा खराब स्थिति इमजरेंसी वार्ड और बर्न वार्ड की थी। यहां झुलसे हालत में भर्ती मरीज एसी और पंखा बंद होने से काफी परेशान हो उठे। भीषण गर्मी में बर्न वार्ड के मरीजों की दशा खराब होने लगी। इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती सीरियस मरीज और ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों को भी खासी दिक्कत बढ़ गई। करीब 15 मिनट बाद बिजली सप्लाई शुरू हो सकी।