मुरादाबाद

UP Cold Wave: उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी, कई जिलों में घना कोहरा और कोल्ड-डे की स्थिति

UP Cold Wave: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर जारी है। मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और अन्य जिलों में शीतलहर के कारण विजिबिलिटी कम है और जनजीवन प्रभावित है।

2 min read
UP Cold Wave: उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी | Image Source - Pinterest

UP Cold Wave Weather:उत्तर प्रदेश में इस समय हाड़ कंपा देने वाली ठंड का असर पूरे प्रदेश में महसूस किया जा रहा है। आज गुरुवार को कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा और तापमान में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से यूपी के ज्यादातर जिलों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड और भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के 25 शहरों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें

वेस्ट यूपी भाजपा में दरार के संकेत? मुरादाबाद में आमने-सामने होकर भी नहीं मिले प्रदेश अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष

दिन में धूप खिलने के बावजूद ठंड से राहत नहीं

मुरादाबाद, अयोध्या, बाराबंकी, कानपुर, चित्रकूट समेत प्रदेश के कई जिलों में आज घना कोहरा छाया रहेगा। दिन के समय धूप निकलने से कुछ हद तक तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण गलन बनी हुई है और कोल्ड डे की स्थिति कायम है। मुरादाबाद मंडल में बुधवार को दिन का तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गुरुवार को भी मध्यम कोहरे के साथ कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहेगी।

कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम, जनजीवन प्रभावित

नोएडा, गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी में घना कोहरा छाया रहने के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहेगी। कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इसी तरह पूर्वी यूपी में भी ठंड का प्रभाव जारी रहेगा। दोपहर में कुछ समय के लिए धूप निकल सकती है, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण अधिक राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

स्कूलों में छुट्टी का बड़ा फैसला

मुरादाबाद जिले में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों को 14 जनवरी 2026 तक बंद करने का निर्णय लिया है। यह आदेश जिलाधिकारी, मुरादाबाद के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुरादाबाद द्वारा जारी आधिकारिक आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई है।

Also Read
View All
SIR ड्यूटी के दबाव से टूटा परिवार: अखिलेश यादव ने पत्नी को दिया 2 लाख का चेक, बेटियों को नकद सहायता सौंपी

‘टैरिफ से नहीं डरेगा भारत’: मुरादाबाद में मंत्री कपिलदेव का एलान, EPCH कैश एंड कैरी सेंटर से मिलेगा निर्यात को नया बल

यूपी पर मौसम का ट्रिपल अटैक: 40 जिलों में घना कोहरा, 15 से ज्यादा जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

गुस्सा और शराब का जहर: पत्नी ने खाना बनाने से मना किया तो पति बना कातिल; फावड़े से पत्नी की नृशंस हत्या

नैनीताल से दिल्ली जाते वक्त मुरादाबाद में रुके तेजस्वी यादव, बिरयानी खाते हुए लोगों के साथ खिंचवाईं फोटो

अगली खबर