मुरादाबाद

UP Rains: धुंध की चादर में लिपटी यूपी की सुबह: तापमान में उतार-चढ़ाव, कई जिलों में हो सकती है बारिश; बढ़ेगी सर्दी

UP Rains: धुंध और कोहरे के बीच उत्तर प्रदेश में शनिवार की सुबह की शुरुआत हुई। कई जिलों में दृश्यता कम रही और तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 26 से 28 नवंबर के बीच बारिश की संभावना जताई है, जिसके बाद सर्दी बढ़ सकती है।

2 min read
UP Rains: धुंध की चादर में लिपटी यूपी की सुबह | AI Generated Image

UP rains forecast fog cold wave:उत्तर प्रदेश में शनिवार की सुबह घनी धुंध के साथ हुई, जिसने कई जिलों में दृश्यता को प्रभावित किया। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। सुबह के समय सड़क और हाईवे पर वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट का सहारा लेना पड़ा। कई जिलों में हवा में नमी की मात्रा अधिक रहने से कोहरा देर तक छाया रहा। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने के आसार जताए गए हैं।

ये भी पढ़ें

तुम्हारी हत्या कर दूंगी! हापुड़ में प्रिंसिपल की छात्रा को धमकी, मां-पिता से कहा- जाओ, जो करना है कर लो

धूप और धुंध की खींचतान

पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल के कई शहरों जैसे लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और गोरखपुर में सुबह धुंध छाई रही। बाद में धूप निकलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन का मौसम सामान्य रहा, और आसमान साफ दिखाई दिया। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह धुंध बने रहने के साथ दोपहर में धूप खिलने का अनुमान जताया है।

तापमान के आंकड़ों में हल्की हलचल

राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार रात में शीतलहर चलने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।

कुछ क्षेत्रों में धुंध तो कुछ में साफ मौसम की भविष्यवाणी

गोरखपुर में शनिवार सुबह हल्की धुंध का असर रहेगा, जबकि दिन साफ रहेगा। देवरिया और बस्ती में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं बरेली में सुबह कोहरा या धुंध घना हो सकता है, इस बीच मेरठ में हल्के बादलों के बीच धूप निकलने की संभावना जताई गई है।

26 से 28 नवंबर के बीच बारिश की संभावना

पूर्वी हवाओं की गति बढ़ने से उत्तर-पश्चिमी हवाएं थम गई हैं, जिसके चलते पहाड़ी इलाकों से आती ठंडी हवा रुक गई है और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अगले 48 से 72 घंटों में गहरे दबाव में बदल सकता है और 26 से 28 नवंबर के बीच यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।

मेरठ बना देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर

शुक्रवार को मेरठ में प्रदूषण चरम पर रहा। हवा की रफ्तार लगभग शांत रहने और तापमान गिरने के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। गाजियाबाद 422 AQI के साथ देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि मेरठ 411 AQI के साथ दूसरे और हापुड़ 406 AQI के साथ तीसरे स्थान पर दर्ज हुए। मेरठ की वायु गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गई।

धुंध ने धूप को किया फीका

अत्यधिक प्रदूषण और नमी की अधिकता के कारण शुक्रवार को धूप धुंधली दिखाई दी। आसमान में दिनभर धुंध की चादर छाई रही। गंगा नगर केंद्र पर पीएम-10 स्तर 500 तक रिकॉर्ड किया गया। जयभीम नगर और पल्लवपुरम में पीएम-2.5 क्रमश: 479 और 468 दर्ज हुआ, जिससे सांस लेना भी मुश्किल होता दिखा।

Also Read
View All

अगली खबर