मुरादाबाद

UP Weather: बंगाल की खाड़ी के कम दबाव क्षेत्र के प्रभाव से यूपी में बारिश का नया दौर, इन जिलों में अलर्ट जारी

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में 15 से 17 सितंबर के बीच पूर्वांचल में भारी मॉनसूनी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में बने नए कम दबाव क्षेत्र के कारण प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक और बारिश की संभावना है।

2 min read
UP Weather Alert | Image Source : Pinterest

UP weather september 2025 heavy rain alert purvanchal: मौसम विभाग के अनुसार, 15 सितंबर से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पश्चिमी राजस्थान से वापसी शुरू कर सकता है। इसी बीच बंगाल की खाड़ी में बना नया कम दबाव क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी।

पूर्वांचल के जिलों जैसे कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और रामपुर में 15 से 17 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें

Sambhal ATS Office: संभल में जामा मस्जिद के सामने बनेगा ATS ऑफिस, 20 से ज्यादा आतंकियों का कनेक्शन उजागर

लखनऊ और कानपुर में मौसम का हाल

राजधानी लखनऊ में 15 से 18 सितंबर के बीच अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के चलते मौसम खुशनुमा रहेगा।

वहीं कानपुर में 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 26 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिन में धूप और शाम के समय हल्की बारिश का भी अनुमान है।

प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में 13 और 14 सितंबर को हल्की बारिश और उमस भरी गर्मी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, सहारनपुर और बिजनौर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

इसके अलावा शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती और बाराबंकी में हल्की बारिश पड़ सकती है।

पूर्वांचल के जिलों जैसे अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, अयोध्या, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, मीरजापुर, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, संत रविदास नगर, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और देवरिया में भी हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं।

16 और 17 सितंबर को पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 16 और 17 सितंबर को पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, इस दौरान वज्रपात या मेघ गर्जन की कोई विशेष चेतावनी नहीं दी गई है। पश्चिमी यूपी के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश पड़ सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

Also Read
View All
पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

मुरादाबाद में एटीएम लूट गैंग का पर्दाफाश: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, रिटायर्ड फौजी सहित 5 अरेस्ट

UP Weather: यूपी में कड़ाके की ठंड! पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन; जानें अगले 48 घंटे का पूरा मौसम अपडेट

सीने में मारी गोली, पत्थर से सिर कूचा! मुरादाबाद में युवक की निर्मम हत्या; मां बस पर चढ़कर फूट-फूटकर रोई

अगली खबर