UP Weather: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस समय कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। लेकिन अभी प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर का महीना जैसे-जैसे नजदीक आएगा प्रदेश में ठंड में इजाफा होगा।
UP Weather: मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर का महीना जैसे-जैसे नजदीक आएगा, यूपी के मौसम (UP Weather) में बदलाव होना शुरू होगा। सुबह और शाम घना कोहरा रहेगा। इसकी वजह से तापमान में गिरावट भी शुरू हो जाएगी। और कई जिलों में लोगों को सर्दी सताएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक आज 26 नवंबर से यूपी में मौसम (UP Weather) बदलेगा और तापमान में भी कमी आएगी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम में यह बदलाव होगा। इससे यूपी के ज्यादातर इलाकों में कोहरा भी दिखाई देगा। साथ ही ठंड में भी इजाफा होगा। बढ़ती ठंड से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।