मुरादाबाद

UP Weather Update: शनिवार से फिर बिगड़ेगा मौसम, 37 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

UP Weather Update: यूपी में शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान रात के पारे में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी।

less than 1 minute read
Weather

UP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, कल शनिवार को यूपी के मुरादाबाद मंडल में सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा। अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 10 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से 11-12 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में फिर बादल बारिश की स्थिति बनेगी। 13 जनवरी के बाद से फिर तापमान गिरेगा और सर्दी बढ़ने लगेगी।

37 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई के असर से मौसम का मिजाज बदलेगा और उत्तर प्रदेश में दो दिन पूरब से पश्चिम तक बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार के लिए उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

बूंदाबांदी के भी आसार

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश में शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर से पुरवाई चलेगी और दो दिन विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद तापमान में फिर से उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।

Also Read
View All

अगली खबर