
Amroha News: अमरोहा के नए एसपी ने संभाला चार्ज..
Amroha News: नवागत एसपी अमित कुमार आनंद ने अमरोहा पहुंचकर चार्ज संभाल लिया है। जिम्मेदार अफसरों के साथ अपनी प्राथमिकताओं को साझा करते हुए सभी को शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। पुलिसिंग में लापरवाही पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।
अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर जबकि कन्नौज में तैनात अमित कुमार आनंद को अमरोहा जिले की जिम्मेदारी दी गई थी। मूल रूप से गाजीपुर जिले के निवासी एसपी अमित कुमार आनंद अपनी बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। नवागत एसपी की जिले में आमद के साथ ही थाना प्रभारी शतर्क हैं।
अमित कुमार आनंद ने अमरोहा के एसपी का पदभार संभाला और कुछ ही घंटों में अपनी कार्यशैली का परिचय दे दिया। कन्नौज से स्थानांतरित होकर आए अमित कुमार आनंद ने आधी रात को डिडौली थाने का औचक निरीक्षण किया। वहीं, एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी।
Published on:
10 Jan 2025 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
