मुरादाबाद

मुरादाबाद में बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पिटाई, तलाशी ली तो अंटी में निकली पिस्टल

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अनोखा उपाय लगाया। वह बुर्का पहनकर उसके मुहल्ले में चला गया, लेकिन लोगों को चाल ढाल देखने से शक हो गया और उसे रोक लिया।

less than 1 minute read
Moradabad News

Moradabad News Today: मुरादाबाद में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्का पहनकर उसके मोहल्ले में पहुंच गया। प्रेमिका के मिलन से पहले ही इलाके के लोगों को बुर्का पहने युवक की चाल ढाल देखने से शक हो गया और उन्होंने संदिग्ध युवक को रोक कर उसका नकाब खुलवाया तो हैरान रह गए। लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी।

युवक के पास से तमंचा बरामद

तलाशी के दौरान युवक के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया है। इस घटना की इलाके में चर्चा बनी हुई है। मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके के पीपलसाना में क्षेत्रवासियों को बुर्का पहने युवती की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी तो इलाके के लोगों ने उसे रोक लिया और नाम-पता पूछने लगे, जिस पर बुर्का पहने युवक घबरा गया।

क्षेत्रवासियों ने उसका बुर्का उतरवाया तो सभी हैरान रह गए। युवक ने बुर्का पहन रखा था। लोगों में आशंका फैल गई कि युवक बुर्का पहनकर बच्चे चोरी करने तो नहीं आया है। बुर्का पहने युवक ने भागना चाहा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान पता चला कि युवक की अंटी में तमंचा भी लगा हुआ है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई और लोग युवक की पिटाई करने लगे।

युवक से पूछताछ में जुटी पुलिस

क्षेत्रवासियों का कहना है कि युवक किसी युवती से मिलने के लिए बुर्का पहनकर आया था। घटना पीपलसाना की नूरी मस्जिद के पास हुई। युवक को भोजपुर का बताया जा रहा है। फिलहाल युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ जारी है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि वह किसी युवती से मिलने के लिए आया था।

Updated on:
29 Oct 2024 08:55 pm
Published on:
02 Sept 2024 07:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर