Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या के इरादे से रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से 35 वर्षीय युवक कूद पड़ा। ये देख यात्रियों ने शोर मचाया। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। जीआरपी सिपाहियों और कुली ने युवक को खींचकर बाहर निकाला।
Moradabad News: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन समय रहते गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिस कारण युवक बच गया। लेकिन ट्रेन के नीचे आने से उसकी बाई टांग टूट गई और कई जगह चोटें भी आई। युवक को जीआरपी सिपाहियों द्वारा रेस्क्यू करके इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों का कहना है कि जब युवक को ट्रेन के नीचे से निकाला जा रहा था, तो वह बार-बार 'मैं मरना चाहता हूं, मैं मरना चाहता हूं' बोले जा रहा था। इलाज के बाद आत्महत्या की वजह पूछे जाने पर घायल युवक ने पारिवारिक कलह के बारे में बताया।
यह घटना सुबह करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन की है। मेरठ से लखनऊ जा रही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से आगे बढ़ी ही थी कि युवक ट्रेन से कूद पड़ा। वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। स्टेशन पर खड़े लोगों ने शोर मचाया तो गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। शोर सुनकर स्टेशन पर मौजूद जीआरपी सिपाहियों व कुली ने युवक को खींचकर ट्रेन के नीचे से निकाला। युवक की जान तो बच गई लेकिन उसका बायां पैर टूट गया।
जीआरपी ने जब युवक से पूछताछ कि तो युवक ने बताया कि वह अपने भाई और बहन की शादी में नहीं जा पाया था। इसके अलावा भी कुछ विवाद चल रहा था, इसी के कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया। युवक मुरादाबाद शहर के डिप्टी गंज का निवासी है।