मुरादाबाद

Moradabad: पत्नी से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम, युवक ने पिता के क्लीनिक में लगाई फांसी, सदमे में परिवार

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में पत्नी से विवाद के बाद युवक ने अपने पिता के क्लीनिक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
पति ने पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो मासूम बच्चे अनाथ, जानें क्या थी वजह..?(photo-patrika)

Young man hanged himself in his father clinic Moradabad: पत्नी से विवाद के बाद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता के क्लीनिक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना शुक्रवार सुबह सामने आई। युवक के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है।

ये भी पढ़ें

UP Rain: लखनऊ मंडल में मौसम ने बदला मिज़ाज, कई जिलों में झमाझम बारिश

प्यार से शादी, फिर विवाद

ठाकुरद्वारा के मोहल्ला धोबियान, कैलेंडर वाली मस्जिद के पास रहने वाले डॉ. समीर के बड़े बेटे जुनैद का मंडोवाला निवासी इशरत अली की बेटी सोनम से प्रेम संबंध था। दोनों की शादी 21 अप्रैल को परिवार की रजामंदी से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय बाद पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई।

क्लीनिक में मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप

शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे जुनैद का शव काशीपुर रोड स्थित उसके पिता के 'शिफा क्लीनिक' की दूसरी मंजिल के कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप

मृतक के पिता डॉ. समीर ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है और इसके पीछे उसकी पत्नी सोनम व ससुराल पक्ष जिम्मेदार है। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस कर रही जांच

कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जांच जारी है, परिवार सदमे में

फिलहाल इस घटना से परिवार व मोहल्ले में शोक का माहौल है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बिजनेसमैन से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, परिवार सहित जान से मारने की धमकी

Also Read
View All

अगली खबर