मुरैना

अमित निकला दगाबाज…दोस्त का घर किया बर्बाद..

illegal relation: दोस्त की पत्नी को बहला-फुसलाकर अमित ने बनाए अवैध संबंध और अब शादी से मुकरा..।

2 min read
Apr 01, 2025

illegal relation: मध्यप्रदेश के मुरैना में अमित नाम के एक युवक ने अपने ही दोस्त का घर बर्बाद कर दिया। पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़े का अमित ने फायदा उठाया और फिर अपने गंदे मंसूबों को अंजाम दिया। अब जब दोस्त की पत्नी की अमित के धोखे का एहसास हुआ तो वो पुलिस थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अमित निकला दगाबाज..


कोतवाली थाने में एक महिला ने अमित नाम के युवक पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक अमित उसके पति का दोस्त है। शादी के कुछ दिनों बाद उसकी पति से अनबन होने लगी थी और उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे। अमित ने इसी बात का फायदा उठाया, अमित झगड़ा होने पर उनका समझौता कराने आता था। एक दिन अमित ने उसे भरोसे में लिया और कहा कि अगर पति ने नहीं बन रही है तो उसे छोड़ दो मैं तुम्हारे साथ शादी करूंगा।


4 साल तक बनाए अवैध संबंध


पीड़िता के मुताबिक अमित ने एक बार उसे शहर की होटल में बुलाया और फिर वहां पर बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अमित से नजदीकियां होने पर उसने अपने पति को छोड़ दिया और अमित के साथ ही लिव इन में रहने लगी। 4 साल तक अमित उसके साथ लिव इन में रहा और शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। हाल ही में उसे पता चला कि अमित की कहीं और शादी हो रही है तो उसने अमित से बात की तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Published on:
01 Apr 2025 08:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर