MP News: नया साल एमपी के इस कस्बे के लिए विकास का टर्निंग पॉइंट बनेगा। पुल, बायपास, सड़कों, शिक्षा और रोजगार से एक साथ तीन क्षेत्र क्षेत्रों को नई पहचान मिलेगी।
Roads Construction: नया वर्ष 2026 मुरैना जिले के अंबाह के लिए कई मामलों में सुखद साबित होगा। नए वर्ष में अंबाह विकासखंड को कई सौगातें मिली थी वह पूरी होंगी। कई बहुप्रतीक्षित परियोजनाएं और करोड़ों रुपए की नए निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा। पुल, बायपास और सडक नेटवर्क से लेकर शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण और उद्यानिकी तक, ये सभी परियोजनाएं अंबाह-पोरसा-दिमनी क्षेत्र को आधारभूत सुविधाओं, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों के मामले में नई दिशा देगी। नए वर्ष में शुरू और पूर्ण होने जा रहे ये विकास कार्य अंबाह विकासखंड को सडक, शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण और कृषि आधारित विकास के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने की दिशा में निर्णायक कदम साबित होंगे। (MP News)
उसेद-पिनाहट मार्ग पर निर्मित पक्का पुल नए वर्ष में यातायात के लिए चालू हो सकेगा। वर्षों से बरसात के मौसम में जलभराव और आवागमन बाधित होने की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। पुल के चालू होने से अंबाह, पोरसा, पिनाहट सहित आसपास के दर्जनों गांवों का सीधा, सुरक्षित और सालभर का संपर्क स्थापित होगा। इससे कृषि उत्पादों के परिवहन और स्थानीय व्यापार को भी मजबूती मिलेगी। इसी क्रम में अंबाह पोरसा नवीन बायपास को भी नए वर्ष में चालू करने की तैयारी है। बायपास शुरू होते ही भारी वाहनों को शहर के भीतर से नहीं गुजरना पड़ेगा।
क्षेत्र में सडक नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 143 करोड़ रुपए की लागत से 30.20 किमी लंबी दिमनी नहर मार्ग पर सडक निर्माण। 52 करोड़ रुपये की लागत से 15.50 किमी लंबी बड़ागांव से सिहोनिया तक सडक से 20 गांवों को सीधा लाभमिलेगा। एनएच-52 नहर पर 30 किमी लंबी सड़क का निर्माण (पाट का पुरा से किरायच तक)। अंबाह-पोरसा क्षेत्र की 12 अधूरी सडको क पूरा किया जा रहा है, जबकि 12 कच्ची सडकों को पक्का कर रहे हैं।
अंबाह क्षेत्र में 460 करोड़ रुपए की लागत से मेगा सडक परियोजना पर काम चल रहा है। इसके तहत कुल 27 किलोमीटर लंबाई के 3 बायपास (जिसमें अंबाह का 6.6 किमी लंबा बायपास शामिल है) और 7 पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना से राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर भारी वाहनों का दबाव कम होगा। अधिकारियों के अनुसार अगस्त-सितंबर 2026 तक यातायात शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। (MP News)