Bank Holiday in May 2025 : प्रमुख त्यौहार के चलते घोषित सरकारी अवकाश के कारण 12 मई को सभी सरकारी एवं कई निजी बैंकिंग संस्थान बंद रहेंगे।
Bank Holiday On 10, 11, 12 May 2025: महाराष्ट्र में शनिवार से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। 12 मई को राज्य के सभी बैंकों की छुट्टी होगी। यानी ग्राहक शुक्रवार को बैंक जाकर अगर अपना काम नहीं निपटाते है तो उन्हें मंगलवार तक का इंतजार करना पड़ेगा। यहां जानें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार की छुट्टी क्यों दी है।
महाराष्ट्र में सोमवार 12 मई को बैंक रहेंगे। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर मुंबई, नागपुर समेत महाराष्ट्र में बैंक हॉलिडे होगा। दरअसल बुद्ध पूर्णिमा पर सरकारी छुट्टी घोषित होने के चलते देश के अधिकांश हिस्सों में सभी सरकारी और कई निजी बैंकिंग संस्थान बंद रखे जाते हैं।
इसके अलावा मई में नियमित साप्ताहिक छुट्टियां के कारण बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां सभी रविवार यानी 4, 11, 18 और 25 मई को बंद रहेंगे। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक 10 और 24 मई को बंद रहने वाले हैं।
हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान भी ग्राहक यूपीआई (UPI), आईएमपीएस (IMPS), नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए पैसों का लेनदेन, बिल भुगतान और अन्य लेनदेन कर सकते हैं। जबकि बैंकों के सभी ब्रांच में कामकाज नहीं होगा, इसलिए ग्राहकों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए जरुरी काम पहले ही पूरा करने की सलाह दी जाती है।