Devendra Fadnavis Resignation : लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में बीजेपी को महज 9 सीट मिली हैं, जो 2019 के चुनाव में जीती गई 23 सीट से आधी से भी कम है।
Lok Sabha Election Results 2024 : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Lok Sabha Election 2024) के नतीजों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि बीजेपी पहले से तीसरे पायदान पर आ गई है। राज्य में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी (MVA) को 48 लोकसभा सीटों में से 30 पर जीत मिली है, जबकि सत्तारूढ़ महायुति को सिर्फ 17 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। राज्यभर में बीजेपी सिर्फ 9 सीटें ही जीत सकी है, जबकि 2019 में बीजेपी ने 23 सीटें जीती थीं।
महाराष्ट्र में बीजेपी के इतने खराब प्रदर्शन से केंद्रीय नेतृत्व को बड़ा झटका लगा है। इसी पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र बीजेपी में कुछ बड़े संगठात्मक बदलाव होने की संभावना है। पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की है। इस बीच, उपमुख्यमंत्री फडणवीस आज दिल्ली जाएंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस बैठक के बाद फडणवीस कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
खबर है कि फडणवीस बीजेपी आलाकमान के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद छोड़ने के फैसले पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि फडणवीस अपने इस्तीफे के फैसले पर अड़े हुए हैं। लेकिन राज्य के बीजेपी नेता उन्हें मनाने की कोशिश में जुटे हुए है। जिसके चलते फडणवीस ने आश्वासन दिया है कि वह अगला फैसला पूरी तरह विचार करने के बाद लेंगे।
लोकसभा के नतीजे घोषित होने के बाद बुधवार को मुंबई में महाराष्ट्र बीजेपी की अहम बैठक हुई। इसमें राज्य में हार के कारणों पर चर्चा हुई। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में बीजेपी की हार की जिम्मेदारी ली।
पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं। क्योंकि मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था। मैं बीजेपी आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं।”