Maharashtra Ladli Behna Yojana : महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) उन गरीब महिलाओं के लिए लागू की है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है। योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाती है।
Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की मई महीने की किश्त का लाभार्थी महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रहीं हैं। दो करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाओं के मन में यही सवाल है कि आख़िर मई महीने के 1500 रुपये कब मिलेंगे? इससे पहले खबर आई थी कि ग्यारहवीं किस्त 31 मई तक लाडली बहनों के खातों में जमा हो सकती है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने हाल ही में कहा था कि करोड़ों रुपये की एक अहम फाइल पर उन्होंने हस्ताक्षर किए हैं। बताया जा रहा है कि इसी राशि से लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के लाभार्थियों को भुगतान किया जाएगा। हालांकि, सरकार की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।
पिछले महीनों को देखें तो लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) की किश्तें महीने के आख़िरी सप्ताह में जारी की जाती हैं। अब जबकि मई महिना खत्म होने में केवल एक दिन बाकी हैं, संभावना जताई जा रही है कि इस अवधि में 1500 रुपये लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। हालांकि कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि अगर किसी पात्र महिला को इस माह 1500 रुपये की राशि नहीं मिलती है, तो जून में एक साथ दो किश्तें (कुल 3000 रुपये) दिए जा सकते हैं।
अगले महीने वट पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) की दो किस्तों का भुगतान करने की भी चर्चा है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मई-जून की किस्तें एक साथ आएंगी या नहीं।
इस बीच, योजना का लाभ लेने के लिए गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की है। जो महिलाएं मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के तय मापदंडों के बाहर जाकर लाभ उठा रहे थे, उनके आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं। इसके अलावा, कुछ मामलों में लाभार्थी महिलाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा भी सामने आया है, जिसे रोकने के लिए यह पुनर्सत्यापन किया जा रहा है।
हर महीने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय किश्त के संबंध में तारीख घोषित करता है, लेकिन इस बार मई माह की किश्त पर अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है। इस वजह से लाखों लाडली बहनों के मन में असमंजस और चिंता का माहौल बना हुआ है। बहरहाल, उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार जल्द ही ग्यारहवीं किस्त की तारीख घोषित कर पात्र महिलाओं को राहत प्रदान करेगी।