Maharashtra Ladli Behna Yojana : महाराष्ट्र में जिन परिवारों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम है, उनके घर की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) शुरू की गई। लाडली बहनों को जनवरी की किस्त देने के लिए राज्य सरकार ने 3690 करोड़ रुपये का फंड दिया था।
Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की सातवीं किस्त 2 करोड़ 41 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी महिलाओं के खाते में जाम की जा चुकी है। इस बीच महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अदिति तटकरे ने लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर बड़ी जानकारी दी है।
मंत्री अदिति तटकरे ने लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी महिलाओं की जांच के बारे में स्पष्ट रूप से बात की है। प्रदेश की लाडली बहनों को जनवरी माह का 1500 रुपया शुक्रवार से मिलना शुरू हुआ। तटकरे ने कहा कि लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) के पात्रता मानदंडों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं, अफवाहें और गलत खबरें प्रसारित की जा रही हैं। यहां तक कि दावा हो रहा है की सरकार ने इस योजना के नियम बदल दिए है, जिससे लाभार्थी महिलाओं की संख्या कम की जा सके। योजना से लाभार्थी महिलाओं का नाम काटने के बाद उन्हें मिली रकम भी सरकार वसूलेगी।
हालांकि, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि हमने लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के संबंध में कोई नियम और मानदंड नहीं बदले गए है। फिलहाल इस योजना से अब तक राज्य की 2 करोड़ 41 लाख महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं।
अदिति तटकरे ने बताया कि यह योजना सरकार के पहले के निर्णय के आधार पर ही चल रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीन योजना के लिए कुछ अयोग्य महिलाओं ने खुद पैसा लौटाया है। हम राज्य सरकार की कई योजनाओं का फिर से वेरिफिकेशन कर रहे हैं। लेकिन अभी हमारे विभाग ने ऐसा कोई आंकड़ा जारी नहीं किया हैं कि कितनी लाडली बहनों को योजना के लिए अयोग्य ठराया गया है। इसलिए कहीं भी लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) को लेकर ऐसी खबरें दिखें तो वह फर्जी हैं। मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे अफवाहों पर भरोसा न करें।
बता दें कि महायुति सरकार ने जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) शुरू की थी। तब से अब तक महिलाओं को सात किश्तों में 10,500 रुपये मिल चुके हैं। महाराष्ट्र में जिन परिवारों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम है, उनके घर की महिलाओं के लिए यह योजना शुरू की गई है। इसके तहत महिलाओं को 1 जुलाई 2024 से 1500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जा रही है।