मुंबई

विधानसभा में मोबाइल पर रमी खेल रहे थे कृषि मंत्री! शरद पवार के विधायक भतीजे ने वीडियो शेयर कर लगाया बड़ा आरोप

Maharashtra Politics: एनसीपी शरद पवार गुट के नेता ने तीखे शब्दों में कहा कि सरकार में शामिल अजित पवार गुट को हर निर्णय से पहले बीजेपी से पूछना पड़ता है, इसी कारण राज्य में किसानों से जुड़े तमाम मुद्दे लंबित पड़े हैं।

less than 1 minute read
Jul 20, 2025
Manikrao Kokate with Ajit Pawar

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है। एनसीपी (शरद पवार) के विधायक रोहित पवार ने राज्य के कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) पर निशाना साधते हुए एक वीडियो 'एक्स' पर साझा किया और दावा किया की एनसीपी (अजित पवार) नेता कोकाटे विधान परिषद में मोबाइल पर 'रमी' गेम खेल रहे हैं।

इस पोस्ट के जरिए रोहित पवार ने तंज कसा, "जंगली रमी पे आओ ना महाराज! जब कुछ काम नहीं बचा तो रमी ही खेलनी बाकी रही।" यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब अजित पवार गुट के एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा था कि अगर दोनों एनसीपी एक होती हैं, तो इस मुद्दे पर बीजेपी नेतृत्व से विचार करेंगे।

ये भी पढ़ें

‘न कोई हनी है, न ट्रैप है’, हनीट्रैप कांड पर CM फडणवीस का सबसे बड़ा बयान, कांग्रेस को लगाई फटकार

रोहित पवार ने तीखे शब्दों में कहा कि सरकार में शामिल एनसीपी को हर निर्णय से पहले बीजेपी से पूछना पड़ता है, इसी कारण राज्य में किसानों से जुड़े तमाम मुद्दे लंबित पड़े हैं। उन्होंने सवाल उठाया, "जब हर दिन राज्य में औसतन 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तब क्या रमी खेलना ही बचा है?"

उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा, कभी किसानों की खेती पर भी आओ ना महाराज, कृषि बीमा, कर्ज माफी जैसी मांग कर रहे किसानों की आवाज सुनी जाएगी या नहीं?

अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे इस आरोप और वायरल वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Updated on:
20 Jul 2025 12:53 pm
Published on:
20 Jul 2025 12:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर