Aryan Shukla Guinness World Records : 'ह्यूमन कैलकुलेटर' 14-वर्षीय आर्यन शुक्ला ने एक दिन में छह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े हैं।
महाराष्ट्र के 14-वर्षीय आर्यन शुक्ला ने एक दिन में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। ह्यूमन कैलकुलेटर के नाम से विख्यात 14 साल के आर्यन ने अपनी अनोखी गणित क्षमता का प्रदर्शन करते हुए एक ही दिन में छह नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) स्थापित किए।
महाराष्ट्र के रहने वाले आर्यन शुक्ला ने 100 चार अंकों की संख्या को 30.9 सेकंड में जोड़ने, 200 चार अंकों की संख्या को 1 मिनट, 9.68 सेकंड में जोड़ने, 50 पांच अंकों की संख्या को 18.71 सेकंड में जोड़ने का रेकॉर्ड बनाया।
इसके साथ ही उन्होंने 20 अंकों की संख्या को दस अंकों की संख्या से 5 मिनट, 42 सेकंड में विभाजित करने, दो पांच अंकों की संख्याओं को 51.69 सेकंड में और दो आठ अंकों की संख्याओं को 2 मिनट, 35.41 सेकंड में गुणा करने कर नया कीर्तिमान रचा। गिनीज ने उन्हें 'ह्यूमन कैलकुलेटर' बताया है।
आर्यन शुक्ला ने बताया है कि वह प्रतिदिन 5-6 घंटे प्रैक्टिस करते हैं। योग मेडिटेशन से शांत रहने और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।