28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ पहुंचे CM फडणवीस, परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, योगी सरकार को दी बधाई

Mahakumbh 2024 : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह भी मौजूद थे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 14, 2025

Devendra Fadnavis in Mahakumbh 2024

Devendra Fadnavis in Mahakumbh 2024 : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। सीएम फडणवीस ने अपनी पत्नी अमृता फडणवीस व बेटी दिविजा के साथ महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पूजा भी की।

सीएम फडणवीस ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों की सरहना करते हुए कहा, "मैं बहुत प्रसन्न हूं कि मैं अपने परिवार के साथ महाकुंभ में आ पाया हूं... मैं उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत बधाई देता हूं। यहां बहुत सुंदर व्यवस्था की गई है। मेले में आने वाला हर व्यक्ति बहुत प्रसन्न है। मैं मानता हूं कि यहां एक नया इतिहास बन रहा है... यह हमारी संस्कृति की महानता है कि यहां लोग खिंचे चले आते हैं..."

उन्होंने कहा, "यह आस्था का सबसे बड़ा कुंभ है और हर सनातनी हिंदू त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाना चाहता है। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे अपने परिवार के साथ महाकुंभ में जाने और पवित्र डुबकी लगाने का अवसर मिला।" इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री व बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह भी मौजूद थे।

सीएम योगी की तारीफ की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हम सभी के लिए ये बहुत बड़ा पर्व है। 144 साल बाद जो योग आ रहा है उस प्रकार का ये महाकुंभ है। हर व्यक्ति हो लगता है वे यहां आकर स्नान करे। मैं उसी मंशा से आया हूं। जिस प्रकार से योगी सरकार ने महाकुंभ का आयोजन किया है वो दुनिया में लोग याद रखेंगे।"

यह भी पढ़े-65 साल से अधिक उम्र के रिक्शा-टैक्सी चालकों को मिलेंगे 10000 रुपये, महाराष्ट्र में ‘सम्मान निधि’ का ऐलान

महाकुंभ में बना 'महारिकॉर्ड'

गौरतलब हो कि तीर्थराज प्रयागराज की धरती पर 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का आगाज हुआ। यहां अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की पावन डुबकी लगाकर इतिहास रच दिया है। दुनिया में सिर्फ भारत और चीन की जनसंख्या ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या से अधिक है। सबसे ज्यादा 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था। अभी महाकुंभ में 12 दिन और एक महत्वपूर्ण स्नान पर्व शेष है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की यह संख्या 55 से 60 करोड़ के पार जा सकती है।