Maharashtra Ordnance Factory Blast : महाराष्ट्र में गोला-बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है। इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है। भंडारा जिले में गोला-बारूद बनाने वाली फैक्ट्री (Ordnance Factory) में विस्फोट होने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। भंडारा के जवाहरनगर की आयुध फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर के करीब जोरदार विस्फोट हुआ। आयुध निर्माण फैक्ट्री में हुए इस भीषण विस्फोट की आवाज 5 किमी दूर तक सुनाई दी। बचाव अभियान में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत अन्य एजेंसियां जुटी हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, साढ़े दस से पौने ग्यारह बजे के बीच ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाका हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी की छत का एक हिस्सा ढह गया और वहां काम कर रहे एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी दब गए। अभी तक आठ लोगों की मौत होने की सूचना है और 7 लोग घायल बताये जा रहे है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर बचाव अभियान जारी है।
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि भंडारा शहर के पास जवाहरनगर में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। आरडीएक्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चा माल में विस्फोट होने से यह हादसा हुआ। फ़िलहाल हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भंडारा स्थित आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर कहा, "भंडारा जिले में आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छत गिरने से 13 से 14 मजदूरों के फंसे होने की खबर है। अभी तक मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्भाग्य से एक मजदूर की मौत हो गई है। 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।“
सीएम फडणवीस ने बताया कि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की मदद की जा रही है। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। जिला प्रशासन रक्षा बलों के साथ समन्वय में बचाव कार्य में लगा हुआ है। चिकित्सा सहायता के लिए भी टीमों को तैयार रखा गया है। इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"