27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: नागपुर में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में भीषण धमाका, 9 की मौत, कई जख्मी

Maharashtra Nagpur Blast: ब्लास्ट सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में आज सुबह हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 17, 2023

factory_company_blast.jpg

महाराष्ट्र में सोलर कंपनी में ब्लास्ट (File)

Solar Explosive Company Explosive: महाराष्ट्र के नागपुर में बड़ा हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि नागपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में रविवार सुबह जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना भीषण था कि कम से कम नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में तीन लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर के बाजारगांव इलाके में स्थित सोलर इंडस्ट्रीज की एक कास्ट बूस्टर इकाई में सुबह 9 बजे विस्फोट हुआ। जब धमाका हुआ तो कंपनी की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे। धमाका मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में क्यों और कैसे हुआ? जांच के बाद ही इसका कारण स्पष्ट होगा। अभी मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। यह भी पढ़े-1993 बम धमाके के आरोपी के साथ थिरके उद्धव गुट के नेता, वीडियो वायरल होने पर बवाल, SIT जांच के आदेश

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह यह ब्लास्ट सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ। नागपुर ग्रामीण पुलिस, फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर मौजूद है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

नागपुर ग्रामीण एसपी हर्ष पोद्दार ने कहा, नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हुई है। यह विस्फोट फर्म के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ। मामले की जांच जारी है।

6 महिलाओं की मौत

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में विस्फोट में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई। इस कंपनी में रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनती है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। राज्य सरकार इस घटना में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देगी।''