Maharashtra Crime : पुलिस ने नाबालिग छात्रा के शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur Crime) से आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां ऑनलाइन गेमिंग की आदी एक 17 वर्षीय छात्रा ने 'मृत्यु के बाद क्या होता है, ये जानना है' सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर चाकू से अपना गला रेता और हाथ की नस काटकर आत्महत्या की। यह चौंकाने वाली घटना नागपुर के धंतोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के छत्रपतिनगर में हुई। मृतक लड़की का नाम दीपाली (बदला हुआ नाम) है। वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी. वह 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी। दीपाली के आत्महत्या से परिवार गहरे सदमे में है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपाली के पिता रिजर्व बैंक में वरिष्ठ अधिकारी हैं और मां गृहिणी हैं। दीपाली को ऑनलाइन गेम खलने की लत लग गई थी। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से इंटरनेट पर मौत के बारे में पढ़ रही थी। उसे यह जानना था कि किसी की मृत्यु के बाद क्या होता है। वह इंटरनेट पर रशियन कल्चर के बारे में पढ़ती थी।
बताया जा रहा है कि दीपाली रविवार की रात अपने कमरे में सोने गई। बाद में उसने कथित तौर पर चाकू से अपने हाथ पर क्रॉस का निशान बनाया। इसके बाद उसने हाथ की नस काट ली और फिर चाकू से अपना गला भी रेत लिया।
सोमवार सुबह जब मां कमरे में आई तो दीपाली को खून से लथपथ देखा। मां के चिल्लाने पर दीपाली के पिता भी कमरे में आये। बेटी की हालत देखकर माता-पिता रोने लगे। जिसके बाद पहली मंजिल पर रहने वाले दीपाली के पिता के भाई कमरे में आये।
धंतोली पुलिस की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलते ही धंतोली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।