7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरी मंजिल से गिरा 2 साल का बच्चा, हुआ ‘चमत्कार’… वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा भरोसा

Dombivli child fell video : यह घटना इमारत के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे के बाद बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 26, 2025

child fell Dombivli viral video

महाराष्ट्र के डोंबिवली शहर (Dombivali Accident) में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। जहां डोंबिवली पश्चिम के देवीचा पाड़ा इलाके में एक दो साल का बच्चा बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिर गया और बच गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो देखकर आंखों पर यकीन करना बेहद मुश्किल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, डोंबिवली पश्चिम के देवीचा पाड़ा इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय भावेश म्हात्रे कंस्ट्रक्शन के साथ ही घर खरीदने और बेचने का काम करते है। शनिवार (25 जनवरी) को वह ग्राहकों को घर दिखाने के लिए देवीचा पाडा इलाके में अनुराज बिल्डिंग में ले गए थे।

ग्राहकों को घर दिखाने के बाद जब वे बिल्डिंग से बाहर आ रहे थे तो उसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित घर से खेलते हुए एक दो साल का बच्चा गिर गया। जब बच्चा हवा में था तो इमारत के नीचे खड़े भावेश ने उसे बचाने के लिए बड़ी तेजी से दौड़ लगाई और मासूम को बचा भी लिया।

यह भी पढ़े-एकनाथ शिंदे के ‘पायलट’ बने CM फडणवीस, गणतंत्र दिवस पर दी ये बड़ी सौगात

बताया जा रहा है कि घर में पेंटिंग का काम चल रहा था, इसलिए ग्रिल में लगे कांच को नुकसान न पहुंचे इसके लिए कांच को निकाला गया था। इस बीच गैलरी में खेल रहा एक दो साल का बच्चा इस खुले कांच के गैप से गिर गया।

बच्चे को गिरता देख भावेश ने एक पल की भी देरी किए बिना दौड़कर बच्चे को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बच्चा उनके हाथ से छूट गया। लेकिन इसी दौरान भावेश ने अपना बायां पैर आगे कर दिया और सौभाग्य से बच्चा सीधे जमीन पर नहीं गिरा और उसकी जान बच गई।

हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से परिजन तुरंत बच्चे को अस्पताल ले गए, जैसे ही डॉक्टर ने बताया कि बच्चा ठीक है तो सभी ने राहत की सांस ली। वहीँ, बच्चे की जान बचाने वाले भावेश की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है। भावेश ने बताया कि वह क्रिकेट खिलाड़ी है और स्थानीय टूर्नामेंट में खेलते है।

पीड़ित बच्चे का नाम सात्विक राहुल देसले बताया जा रहा है। इस हादसे में बच्चे का हाथ टूट गया। बच्चे के परिजनों ने बताया कि सात्विक की तबीयत ठीक है। यह घटना इमारत के सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।