मुंबई

महाराष्ट्र में गरजे PM मोदी, विपक्ष से चुन-चुन कर लिया हिसाब, कहा- ये तो सिर्फ ट्रेलर है

PM Modi on INDIA Alliance : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में सत्ताधारी महायुति गठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में रैली की और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

3 min read
May 10, 2024

Lok Sabha Elections 2024 : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीन चरण का मतदान पूरा हो चुका हैं। जिसके बाद सियासी दलों के नेता चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटे हैं। आज (10 मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंदुरबार में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी के संस्थापक शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद से सूबे के राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।

ये ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है- PM

कांग्रेस को घेरते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “वंचितों, आदिवासियों की सेवा मेरे लिए परिवार के सदस्य की सेवा जैसी है। मैं कांग्रेस के शाही परिवार की तरह बड़े घराने से नहीं आया हूं। मैं तो गरीबी में ही बड़ा हुआ हूं, मुझे पता है कि यहां आपने कितनी तकलीफ उठाई है। आपके जीवन में भी मुश्किलों का पहाड़ था। कितने ही आदिवासी परिवारों के पास पक्का घर नहीं था। आजादी के 60 साल बाद भी गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी।

उन्होंने कहा, “मोदी ने संकल्प लिया था - हर गरीब, हर आदिवासी को घर, हर आदिवासी के घर में पानी, हर परिवार को पानी की सुविधा, हर गांव में बिजली। हमने नंदुरबार के करीब 1.25 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास दिए। पिछले 10 साल में हम 4 करोड़ पक्के घर दे चुके हैं और तीसरे टर्म में हम 3 करोड़ घर और देंगे।“

पीएम मोदी ने कहा, एनडीए सरकार ने महाराष्ट्र के 20 हजार से अधिक गांवों में हर घर जल पहुंचाया है। इसमें नंदुरबार के 111 गांव भी शामिल है। अभी तो ये ट्रेलर है, अभी तो मोदी को बहुत कुछ करना है और आपके लिए करना है।

एक तरफ बीजेपी के प्रयास हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है। कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहनों की कभी परवाह नहीं की। कोई गरीब कुपोषण का शिकार न हो, हमने इसकी भी चिंता की। आज नंदुरबार के 12 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।

'कांग्रेस ने खोली झूठ की फैक्ट्री'

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस जानती है कि वो विकास में मोदी का मुक़ाबला नहीं कर सकती। इसलिए, वो इस चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोलकर बैठ गए हैं, झूठ फैलाकर वोट लेना चाहते हैं। कभी आरक्षण को लेकर झूठ, कभी संविधान को लेकर झूठ बोलते है।“

'SC-ST, OBC आरक्षण छिनेगी कांग्रेस'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है। धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब की भावना के खिलाफ है... संविधान की भावना के खिलाफ है। लेकिन कांग्रेस का एजेंडा है अल्पसंख्यक कल्याण के नाम पर दलित, पिछड़े, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक (मुस्लिम आरक्षण) को देना।

‘गरीबों-पिछड़ों का आरक्षण बचाएगा मोदी’

राज्य के विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "ये महाअघाड़ी, आरक्षण के महाभक्षण का महा अभियान चला रही है। वहीं SC-ST-OBC का आरक्षण बचाने के लिए मोदी आरक्षण के महारक्षण का महायज्ञ कर रहा है। आप सभी जानते हैं कि बीजेपी और NDA ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया। लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि वो कौन लोग थे, जिन्होंने आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति का चुनाव हराने के लिए रात-दिन एक कर दिए थे। ये कांग्रेस वाले थे, जिन्होंने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए रात-दिन एक कर दिए थे। ये लोग अहंकार से इतने भरे हुए हैं कि गरीब इनके लिए कोई मायने नहीं रखता।"

'शहजादे के गुरु ने खोल दी पोल'

सैम पित्रोदा के बयान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के शहजादे के गुरु अमेरिका में रहते हैं, उन्होंने भारत के लोगों पर रंगभेदी टिप्पणी की है। जिनका रंग भगवान कृष्ण जैसा होता है, कांग्रेस उन्हें अफ्रीकन मानती है। इसलिए द्रौपदी मुर्मू जी का राष्ट्रपति बनना उन्हें मंजूर ही नहीं था। कांग्रेस का एजेंडा कितना खतरनाक है, शहजादे के गुरु ने इसका भी खुलासा किया है। शहजादे के गुरु ने अमेरिका से कहा है कि राम मंदिर का निर्माण और रामनवमी का उत्सव भारत के विचार के खिलाफ है। प्रभु राम को कांग्रेस भारत के विचार के खिलाफ मानती है।"

'नकली एनसीपी और नकली शिवसेना...'

शरद पवार पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता, जो 40-50 साल से राजनीति कर रहे हैं, बारामती के चुनाव के बाद उन्होंने एक बयान दिया है। वो इतने हताश और निराश हो गए हैं कि उनको लगता है कि अगर 4 जून के बाद राजनीतिक जीवन में टिके रहना है, तो छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए। इसका मतलब है कि नकली एनसीपी और नकली शिवसेना ने कांग्रेस में विलय करने का मन बना लिया है।"

Updated on:
10 May 2024 01:41 pm
Published on:
10 May 2024 01:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर