Snakes Turtles Smuggling : कस्टम विभाग ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की जांच जारी है और इस तरह की तस्करी पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है।
Mumbai News : मुंबई कस्टम विभाग ने शनिवार (31 मई) को एक भारतीय नागरिक को जिंदा विदेशी जीवों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत की गई है। अधिकारियों ने इस व्यक्ति के पास से कई दुर्लभ और संरक्षित प्रजातियों के जीव बरामद किए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए जीवों में तीन जिंदा स्पाइडर टेल्ड हॉर्न्ड वाइपर (Pseudocerastes Urarachnoides), पांच जिंदा एशियन लीफ टर्टल (Cyclemys Dentata) और इंडोनेशियन पिट वाइपर (Trimeresurus Insularis) की 43 जिंदा और एक मृत सांप शामिल हैं। ये सभी जीव दुर्लभ माने जाते हैं और इनकी तस्करी पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
अधिकारियों के अनुसार, यह मामला न सिर्फ वन्यजीव संरक्षण कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी गंभीर खतरा है। अधिकारियों ने कहा है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन जीवों की तस्करी के पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है।
सीमा शुल्क विभाग ने इस तरह की तस्करी रोकने के लिए एयरपोर्ट्स और सीमाओं पर निगरानी और सख्त कर दी है। जब्त सभी जीव प्रतिबंधित और संरक्षित श्रेणी में आते हैं और इनकी अंतरराष्ट्रीय तस्करी पर सख्त प्रतिबंध है। कस्टम विभाग ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की जांच जारी है।