Maharashtra Accident : मृतक तलाठी की एक साल पहले शादी हुई थी। पत्नी के अलावा उनके परिवार में माता-पिता और बहन हैं।
Satara News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद रात ढाई बजे बाइक से घर जाते समय युवा तलाठी भयानक दुर्घटना का शिकार हो गया। सतारा जिले के वई तालुका में पाचवड के पास गन्ने से भरी ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे तलाठी रोहित अशोक कदम (28 वर्ष) की मौत हो गई।
इस हादसे में रोहित कदम के सिर पर गंभीर चोट लगी। पुलिस उन्हें सतारा जिला अस्पताल में लेकर गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। रोहित दो महीने पहले आलेवाडी में तलाठी के रूप में नियुक्त हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, तलाठी रोहित कदम 20 नवंबर को चुनाव कार्य में तैनात थे। सतारा में दिनभर मतदान प्रक्रिया चलने के बाद मतपेटियां जमा की गईं। इसके बाद रात दो बजे के बीच वह सतारा से अपने गांव भुईंज के लिए रवाना हो गये। लेकिन पुणे-बैंगलोर राष्ट्रीय राजमार्ग से जाते समय उनकी बाइक गन्ने से भरी एक ट्रॉली से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि ट्रॉली राजमार्ग पर खड़ी थी और उसमें रिफ्लेक्टर भी नहीं लगे होने के कारण रोहित कदम उसे देख नहीं सके। जिससे उनकी बाइक ट्रॉली से पीछे से टकरा गई। दुर्घटना में रोहित के सिर पर गंभीर चोट लगी।
राहगीरों ने हादसे की सूचना भुईंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाज के लिए कदम को सतारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, सिर से अत्यधिक खून बहने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
तलाठी रोहित की एक साल पहले शादी हुई थी। पत्नी के अलावा परिवार में रोहित के माता-पिता और एक विवाहित बहन हैं। भुईंज पुलिस घटना की जांच कर रही है।