मुंबई

मुंबई-पुणे हाईवे पर ट्रक पलटने से बड़ा हादसा, 1 की मौत, चालक गंभीर

Pune Accident : ओल्ड पुणे-मुंबई हाईवे पर यह हादसा हुआ, कंटेनर मुंबई से पुणे जा रहा था। मृतक की पहचान की जा रही है।

less than 1 minute read
Oct 02, 2024

Pune Mumbai Highway Accident :महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को एक कंटेनर ट्रक के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि मेटल कॉइल्स ले जा रहा एक कंटेनर ट्रक बुधवार सुबह 6.30 बजे कामशेत (Kamshet) के पास पुराने पुणे-मुंबई हाईवे (Old Pune Mumbai Highway) पर घाट खंड में अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने के बाद कंटेनर में आग भी लग गई। इस हादसे में कंटेनर के क्लीनर की मौत हो गई, जबकि चालक बुरी तरह जख्मी हुआ है।

कामशेत पुलिस के अनुसार, दुर्घटना मल्हार होटल के सामने हुई। हादसे का शिकार कंटेनर मुंबई से पुणे जा रहा था। मृतक क्लीनर की पहचान की जा रही है। दुर्घटना में ड्राइवर की पीठ जल गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वह बेहोशी की हालत में है।

ट्रक कंटेनर कैसे पलटा और उसमें आग कैसे लगी, इसकी जांच चल रही है। लेकिन पुलिस का मानना है कि घाट से नीचे उतरते समय चालक ने कंटेनर से नियंत्रण खो दिया। फिर कंटेनर डिवाइडर से टकरा गई और ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। इससे कंटेनर ट्रक पलट गया और पलटने के बाद सड़क पर लगभग 20-30 फीट तक फिसला, जिससे निकली चिंगारी की वजह से आग लग गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई गई। पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां क्लीनर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Published on:
02 Oct 2024 08:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर