Shivaji Maharaj Statue Collapse : बीजेपी ने आरोप लगाया कि विपक्ष का आंदोलन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया जा रहा है। मराठा योद्धा के प्रति उनका प्रेम दिखावटी है।
Eknath Shinde on Uddhav Thackeray : महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना को लेकर महाविकास आघाडी (एमवीए) ने रविवार को मुंबई में ‘जूते मारो आंदोलन’ किया। विपक्षी गठबंधन के इस विरोध प्रदर्शन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि वह मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति करते है, लेकिन काम औरंगजेब और अफजल खान की तरह करते है।
नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, "दो साल पहले महाराष्ट्र के लोगों ने उद्धव ठाकरे को बाहर जाने के लिए कहा था.. उन्हें सत्ता से बाहर कर घर बैठा दिया था। वह शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति कर रहे हैं और औरंगजेब और अफजल खान जैसा काम कर रहे हैं। वह शिवाजी महाराज के नाम पर बीजेपी के साथ सत्ता में आए, लेकिन दूसरों के साथ सरकार बनाई।“
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि विपक्ष शिवाजी महाराज के मुद्दे पर राजनीति कर रहा है. महाविकास आघाडी पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा दुर्घटनाग्रस्त हुई जो कि बहुत दुखद बात है। यह हमारे लिए बहुत संवेदनशील मुद्दा है… ये हमारे लिए राजनीति का मुद्दा नहीं हो सकता है क्योंकि यह हमारे अस्मिता और श्रद्धा का विषय है.. फिर भी इस पर विपक्ष का राजनीति करना इस घटना से भी ज्यादा दुखद है… इनके (विपक्ष) के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्हें उनकी हार नजर आ रही है… आने वाले चुनाव में महाराष्ट्र की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।”
उन्होंने आगे कहा, “कर्नाटक में शिवाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने के लिए दो जेसीबी लगाई गई थी और मूर्ति को उखाड़ दिया गया, जिन्होंने ऐसा किया उन्हें जूते मारे जाने चाहिए। लेकिन ऐसा करने के बजाय विपक्ष (एमवीए) यहां विरोध कर रही है…”
बता दें कि महाविकास आघाडी ने रविवार सुबह मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक विरोध मार्च निकाला। इस विरोध मार्च में एनसीपी के संस्थापक शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, पार्टी नेता आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले शामिल हुए।
बीजेपी ने एमवीए के प्रदर्शन को चुनावी स्टंट बताया। बीजेपी ने कहा कि जब शिवाजी महाराज की प्रतिमा के गिरने पर पीएम मोदी के माफी मांग ली है तो विपक्ष प्रदर्शन क्यों कर रहा है। क्या प्रधानमंत्री का माफी मांगना काफी नहीं है?
सिंधुदुर्ग जिले के मालवणी में राजकोट किले पर स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा सोमवार दोपहर में गिर गई। इस प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी ने पिछले साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में किया था।