
Shivaji Maharaj statue collapse : महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के मालवणी में राजकोट किले पर स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के बाद विपक्ष आक्रामक हो गई है. विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) रविवार को मुंबई में 'जूता मारो' आंदोलन कर रही है. इस विरोध मार्च में एनसीपी के संस्थापक शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, पार्टी नेता आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले शामिल हुए। हालांकि बीजेपी ने इस प्रदशन को चुनावी स्टंट बताया है।
शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने माफी मांगी. लेकिन इसके बावजूद एमवीए आज विरोध प्रदर्शन कर रही है।
वहीँ, बीजेपी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा विपक्ष के मोर्चा प्रदर्शन के जवाब में महाराष्ट्र में आज शिवाजी महाराज की प्रतिमाओं के पास प्रदर्शन कर रही है।
बीजेपी ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा के गिरने पर पीएम मोदी के माफी मांग लेने के बाद भी इस घटना को लेकर विपक्षी गठबंधन के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए है। पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने आरोप लगाया कि एमवीए का आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और यह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मराठा योद्धा के प्रति विपक्ष का प्रेम दिखावटी है। उपाध्ये ने कहा, “क्या प्रधानमंत्री का माफी मांगना काफी नहीं है?”
शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस आज मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी की महायुति सरकार के खिलाफ ‘जूते मारो’ आंदोलन कर रही है। शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस एमवीए के घटक हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पालघर में 76000 करोड़ के वधावन पोर्ट परियोजना का शिलान्यास करने के बाद शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना पर माफी मांगी। 35 फुट ऊंची शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी ने पिछले साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में किया था।
पीएम मोदी ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज… मेरे लिए सिर्फ नाम नहीं हैं, हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य देव हैं। पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ, आज मैं सिर झुकाकर मेरे आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज जी के चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं।“
कांग्रेस पर बरसते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “हमारे संस्कार अलग हैं, हम वो लोग नहीं हैं जो आए दिन भारत मां के महान सपूत, इसी धरती के लाल वीर सावरकर को अनाप-शनाप गालियां देते रहते हैं, अपमानित करते रहते हैं, देशभक्तों की भावनाओं को कुचलते हैं। वे लोग वीर सावरकर को गालियां देने के बाद भी माफी मांगने को तैयार नहीं हैं। उनको पाश्चाताप नहीं होता है… महाराष्ट्र की जनता उनके संस्कार को अब जान गई है।“
Published on:
01 Sept 2024 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
